उत्तराखंंड में संगठन को मजबूती देने में जुटी आम आदमी पार्टी, केंद्रीय संगठन ने सक्रियता बढ़ाई-
-देहरादूनः हाल के विधानसभा चुनाव में आशा के अनुरूप परिणाम न आने पर आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में संगन को मजबूती देने पर जोर दिया है। शुक्रवार को पार्टी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा भी कर दी, पार्टी ने दीपक बाली को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने इसकी घोषणा की, एक सादे समारोह में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नए प्रदेश अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और पार्टी को मजबूती देने का संकल्प लिया