पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया आइएसबीटी ऋषिकेश का औचक निरीक्षण–

by | Apr 29, 2022 | ऋषिकेश, चारधाम, राजकाज | 0 comments

आईएसबीटी परिसर में शौचालय की बदहाल स्थिति पर नाराज हुए पर्यटन मंत्री– 

ऋषिकेशः चारधाम यात्रा की तैयारियों को देखने के‌ लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज शुक्रवार को आईएसबीटी परिसर पहुंचे, उन्होंने यहां औचक निरीक्षण किया, उन्होंने यहां शौचालय की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई. उन्होंने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यहां व्यवस्थाएं चाक-चौबंध करने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए, पर्यटन मंत्री ने कहा कि देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को अतिथि देवो भवः का सम्मान देना है, वाहन चालक से लेकर व्यवसायी तीर्थयात्रियों के साथ मधुर व्यवहार रखें,

उन्होंने यहां मीडिया कर्मियों से कहा कि चारधाम यात्रा के सभी मार्ग दुरुस्त हैं। चमोली में मारबाड़ी में पास हाईवे में कुछ दिक्कत है, यहां भूस्खलन होने पर तुरंत इसे साफ करने के लिए यहां कार्य में जुटे सीमा सड़क संगठन काम कर रहा है, उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह है, तीर्थयात्री होटलों में एडवांस बुकिंग करा रहे हैं, हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा के पंजीकरण  की व्यवस्था ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा में की गई है।

error: Content is protected !!