चमोलीः  घरवालों की डांट से नाराज होकर घर से भागी युवती, पुलिस ने ढूंढ निकाली–

by | May 3, 2022 | चमोली, समस्या | 0 comments

नाबालिक युवती को रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया बरामद, परिजनों के सुपुर्द किया– 
चमोलीः परिजनों की डांट से नाराज होकर रात में घर से निकली नाबालिक युवती को कोतवाली चमोली पुलिस ने किया सकुशल परिजनों के सुपुर्द, दो मई की रात को करीब साढ़े बारह बजे एक नाबालिक युवती, उम्र 16 वर्ष, नन्दप्रयाग से कर्णप्रयाग की ओर पैदल जा रही थी, तभी हिलेरी पार्क नन्दप्रयाग के पास रात्रि चैकिंग के दौरान चौकी प्रभारी नन्दप्रयाग उपनिरीक्षक श्री जगमोहन पडियार द्वारा उक्त युवती को रोककर रात्रि में जाने कारण पूछा गया, तो युवती द्वारा बताया की परिजनों की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर जा रही है, चौकी प्रभारी द्वारा युवती को समझा-बुझाकर चौकी नन्दप्रयाग लाया गया व युवती के परिजनों से सम्पर्क कर रात्रि में ही उन्हें चौकी नन्दप्रयाग बुलाकर युवती को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया. युवती को सकुशल पाकर उसके परिजनों द्वारा चमोली पुलिस धन्यवाद किया गया. 

error: Content is protected !!