नगर पालिका के अतिथि गृह पर नहीं चल रही शराब की दुकान, फिर भी लगे हैं दुकान के बोर्ड–
चमोलीः इसे नगर पालिका गोपेश्वर की उदासीनता ही कहेंगे कि अंग्रेजी शराब की दुकान को शिफ्ट हुए लंबा समय गुजर गया है, लेकिन अभी भी यहां नगर पालिका के अतिथि गृह की छत पर पार्किंग स्थल के समीप अंग्रेजी शराब की दुकान के बड़े-बड़े बोर्ड लगे हैं, चारधाम यात्रा के दौरान ये बोर्ड तीर्थयात्रियों को भ्रमित कर सकते हैं, दरअसल, नए वित्तीय वर्ष में अंग्रेजी शराब की दुकान का आवंटन हुआ तो इसका संचालन मुख्य बाजार में निजी भवन पर होने लगा, जबकि पूर्व में यह दुकान नगर पालिका के अतिथि गृह की क्षत पर बने दुकानों में संचालित होती थी, लेकिन अब यहां दुकान नहीं है, लेकिन शराब की दुकान के बोर्ड अभी भी यहां लगे हुए हैं. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री सजवाण ने कहा कि जल्द ही बोर्ड को हटा लिया जाएगा, साथ ही यहां अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा.