बदरीनाथ। पिछले दो सालों से चारधाम यात्रा ठप पड़ने से धामों से जुड़े हक हकूकधारी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने से पर्यटन स्थलों के साथ ही अन्य स्थलों को खोल दिया गया है। विश्व प्रसिद्घ फूलों की घाटी भी देशी और विदेशी पर्यटकों के लिए खोल दी गई है, लेकिन चारधाम यात्रा का संचालन अभी तक भी शुरू नहीं हो पाया है। बृहस्पतिवार को चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग पर स्थानीय लोगों ने जुलूस-प्रदर्शन कर अपना आक्रोश दर्ज किया। उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि हक-हकूकधारी यात्रा संचालन न होने से भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, जबकि यात्रा के दौरान इस समय स्थानीय लोग हजारों तीर्थयात्रियों की आवाभगत में लगे रहते थे। स्थानीय लोगों ने साकेत चौक से लेकर नगर पंचायत चौराहे, बस टर्मिनल, देव दर्शनी होते हुए माणा रोड पर जुलूस-प्रदर्शन किया। इस मौके पर बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता, व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद नवानी, नव युवक मंगल दल के अध्यक्ष राघव पंवार, मनदीप भंडारी, योगेश पंवार, अखिल पंवार, विपिन पंवार ने कहा कि यदि यात्रा शुरू नहीं हुई तो आंदोलन को आगे बढ़ाकर जुलूस-प्रदर्शन किया जाएगा।