टापू पर फंसे लोगों को एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस की टीम ने किया रेस्क्यू–

by | May 13, 2022 | आपदा, उत्तरकाशी | 0 comments

अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर, रात के घनघोर अंधेरे में चलाया गया रेस्क्यू अभियान– 

उत्तरकाशीः बृहस्पतिवार को देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि मनेरी डैम के पास एक टापू पर कुछ लोग फंस गए हैं, जिस पर एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई, एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि टापू पर फंसे लोग दैनिक मज़दूरी करते हैं व मनेरी डैम के पास ही निवास करते हैं. नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वैकल्पिक मार्ग बह गया, जिससे वह टापू के दूसरी ओर फंस गए, एसडीआरएफ टीम द्वारा बृहस्पतिवार रात को घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में रोप की सहायता से  रिवर क्रॉसिंग पुल बनाकर देर रात को ही तीन लोगों को टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया व शेष बचे लोगों  को भी एक-एक कर टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाने हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. 

error: Content is protected !!