चिकित्सा शिविरः गोपेश्वर में 15 मई को आयोजित होगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर– 

by | May 13, 2022 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

संजीवनी हेल्थ केयर गोपेश्वर की ओर से आयोजित किया जाएगा शिविर–

गोपेश्वरः स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा संजीवनी हेल्थ केयर गोपेश्वर की ओर से दूसरी बार नगर में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, शिविर का आयोजन 15 मई को संजीवनी हेल्थ केयर गोपेश्वर परिसर में आयोजित होगा, शिविर के संचालक भागवत रतूड़ी ने बताया कि इस निशुल्क शिविर में मरीजों को चिकित्सा परामर्श की सुविधा भी दी जाएगी. शिविर सुबह दस बजे से शुरू होगा. इसमें ह्दय रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन व अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे.

डा. रतूड़ी ने बताया कि पूर्व में भी पुलिस मैदान गोपेश्वर में निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें भारी संख्या में मरीज पहुंचे थे, लोगों की सहुलियत को देखते हुए देहरादून के विशेषज्ञ चिकित्सकों को पुनः शिविर में आमंत्रित किया गया है। शिविर के लिए संजीवनी हेल्थ केयर गोपेश्वर में पंजीकरण भी शुरू कर दिया गया है. 

error: Content is protected !!