उत्तराखंडः पुलिस भर्ती प्रक्रिया में पकड़ी गई फर्जी महिला अभ्यर्थी–

by | May 17, 2022 | आरोप, चमोली | 0 comments

 प‌ुलिस कर रही मुकदमा दर्ज करने की तैयारी, पुलिस ने ही पकड़ी फर्जी महिला अभ्यर्थी– हरिद्वारः इन दिनों प‌ुलिस लाइन रोशनाबाद में चल रही उत्तराखंड पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान आयोजित शारीरिक परीक्षा में एक फर्जी महिला अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ गई, पुलिस ने उसे पकड़ लिया, अब पुलिस विभाग फर्जी अभ्यर्थी पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रहा है, पुलिस ने असली अभ्यर्थी को भी पकड़ लिया है, बताया जा रहा है कि जो असली महिला अभ्यर्थी है, उसका पति भी पुलिस में तैनात है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.  

error: Content is protected !!