अनिल नेगी को बनाया अध्यक्ष, आशना बनी उपाध्यक्ष–
गोपेश्वरः नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर में वर्ष 2022-2023 के लिए बाल सभा व बाल संसद का गठन किया गया, विद्यालया प्रधानाचार्य अजय प्रसाद कपरुवाण के नेतृत्व में बाल सभा व संसद का गठन हुआ, प्रधानाचार्य अजय प्रसाद कपरुवाण ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाल सभा का गठन किया गया, पर इस वर्ष भी बाल सभा का गठन किया गया, पर इस बार बाल संसद का भी गठन किया गया, इसमें अनिल नेगी को अध्यक्ष, आशना को उपाध्यक्ष, वैभवी को मंत्री और उत्कर्ष को सह मंत्री बनाया गया है,
साथ ही दिया को अनुशासन प्रमुख, गौरव को प्रमुख, वंदना प्रमुख, नीलम व ईशिता चिकित्सा प्रमुख आयुष भारती प्रतियोगिता प्रमुख सचेंद्र पंवार व अतिथि सत्कार प्रमुख योगेंद्र व आर्यन आदि की घोषणा करते हुए सभी पदाधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य की भी जानकारी इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य गंगा दत्त जोशी, आशा देवी, ऊषा रावत, आशा, रेखा, संतोषी, गीता, कुसुम, विशेश्वरी देवी, देवेंद्र सिंह रावत आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन बालसभा प्रभारी संध्या आर्य ने किया.


