भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में तैनात रहेगी एसडीआरएफ की टीम, एसपी श्वेता चौबे ने किया यात्रा मार्ग का निरीक्षण–
चमोलीः पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुल रहे हैं। कई उत्साही सिख तीर्थयात्री गोविंदघाट पहुंच गए हैं। शनिवार को ये यात्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होंगे। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा और यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हेमकुंड साहिब मार्ग पर पुलिस कर्मी वायरलेस सेट से लेस रहेंगे। संकरा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद रहेगी। एसपी ने गोविंदघाट से लेकर हेमकुंड साहिब तक 19 किलोमीटर यात्रा पथ का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
उन्होंने यात्रा व्यवस्था में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों, एसडीआरएफ और गोविंदघाट के थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने घोड़ा-खच्चर संचालकों से यात्रियों से निर्धारित किराए से अधिक ना वसूलने और अनिवार्य रुप से रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि हेमकुंड साहिब की सकुशल यात्रा और तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए भ्यूंडार में पुलिस की अस्थाई चौकी और घांघरिया में सीजनल पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई है। दोनों चौकियों में एसडीआरएफ भी तैनात रहेगी।
हेमकुंड साहिब यात्रा रुट पर जगह-जगह पुलिस कर्मी वायरलैस रेडियो हेंडसेट के साथ ड्यूटी करेंगे। यात्रा मार्ग जहां-जहां संकरा व भूस्खलन संभावित क्षेत्र है, उन सभी स्थानों पर एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से एक दिन में निर्धारित तय सीमा तक ही श्रद्घालुओं को गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब के लिए रवाना किया जाएगा। एसपी ने कहा कि दोपहर 12 बजे के बाद तीर्थयात्रियों को घांघरिया से हेमकुंड साहिब नहीं भेजा जाएगा। एसपी ने गोविंदघाट थानाध्यक्ष को सभी घोड़ा-खच्चर स्वामियों व होटल कर्मियों का आवश्यक रुप से सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने यात्रा मार्ग व पड़ावों में तैनात पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को मुस्तैदी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।