कई प्रतियोगिताएं हुई आयोजित, इन होनहार छात्र-छात्राओं ने ने पाया अव्वल स्थान-
गोपेश्वर। चमोली जनपद में शनिवार को समस्त सरकारी विद्यालयों में प्रतिभा दिवस कार्यक्रम हुए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कई छात्रों ने बाल शोध परंपरागत फसल, गढ़वाली व्यंजन, औषधीय पौधों पर आलेख प्रस्तुत किया।
निजमुला घाटी के राइंका गौणा में इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। निबंध के जूनियर वर्ग में दिया, रविंद्र व रुचि, सब जूनियर वर्ग में सपना, दिव्यांशु व विपिन, सीनियर वर्ग में पवन, मनीष व दिगंबर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में निराला सदन, प्रसाद सदन व पंत सदन, वाद-विवाद (पक्ष) में दिया, पवन व सपना तथा विपक्ष में प्रिया, सचिन व अमन क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
लोकनृत्य में दिया प्रथम, सपना द्वितीय व प्रिया तृतीय रही। काव्य पाठ जूनियर वर्ग में श्रेया, रविंद्र व सागर, सब जूनियर में प्रिया, दिया व रविंद्र तथा सीनियर वर्ग में उत्तरा, सुमन व सुनील क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह बिष्ट, गणेश टोलिया, मीना, आशु डिमरी, कुसुम पंवार, ममता, विक्रम, बलवंत, सपना बिष्ट, अनीता रावत, आशाराम, युनुस आदि मौजूद रहे। संचालन शिक्षक प्रभात रावत ने किया।


