सड़क से नीचे खाई में गिरा मैक्स वाहन, एक व्यक्ति की मौत, तीन गंभीर रुप से हुए घायल–
उत्तरकाशीः गढ़वाल में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। स्यालव से बड़कोट की ओर आ रहा मैक्स वाहन नगांण गांव के पास खाई में जा गिरा, वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि तीन सवार गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को बड़कोट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। वाहन में चालक सहित पांच लोग सवार थे।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बेहद खराब स्थिति में है। सड़क पर तीखी चढ़ाई और मानक के अनुरूप मोड़ों पर हिल कटिंग भी नहीं हो रखी है, जिससे यहां हर वक्त वाहन दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। बृहस्पतिवार को हुई वाहन दुर्घटना में स्थानीय निवासी जयवीर लाल की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर घायल हुए हैं।
यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। एसडीएम शालिनी नेगी ने भी मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने नाराजगी जताई कि सड़क बदहाल होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। सड़क पर सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं हैं।