नीती घाटी के गांवों में जंगली सुअर से परेशान हो उठे ग्रामीण, वन विभाग से की ये मांग–
जोशीमठः नीती घाटी के ग्राम पंंचायत तोलमा में जंगली सुअरों के आतंक से भोटिया जनजाति के ग्रामीण दहशत में हैं। सुअर शाय होते ही आबादी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। ग्रामीण प्रेम सिंह बुटोला ने बताया कि सुअर बेरहमी से फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। खेतों की घेरबाड़ करने के बावजूद भी सुअर आलू, मटर, जीरा, फरण की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से सुअरों के आतंक से निजात दिलाने और फसलों के नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।