कार में सवार महिला कांस्टेबल लापता, देर रात बदरीनाथ से जोशीमठ की ओर निकले थे–
जोशीमठः यहां बदरीनाथ हाईवे पर बदरीनाथ से करीब चार किलोमीटर पीछे सोमवार को देर रात एक कार अलकनंदा में समा गई। घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार को सुबह मिली, पुलिस ने अलकनंदा के तट से दो शव बरामद कर लिए हैं, जबकि कार में सवार महिला कांस्टेबल अभी भी लापता है।
पुलिस कांस्टेबल की ढूंढखोज कर रही है। जब कार में सवार महिला पुलिस कॉस्टेबल का मोबाइल फोन स्विच ऑफ चल रहा था। तब पुलिस को घटना के बार में जानकारी मिल पाई।मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम का सर्च अभियान अभी भी जारी है।
कार दुर्घटना में मोना उम्र 27 वर्ष निवासी उत्तर प्रदेश और अरुण कुमार पुत्र सोहन उम्र 33 वर्ष निवासी पौड़ी गढ़वाल की मौत हो गई है, जबकि पुलिस महिला कांस्टेबल का नाम प्रेमलता है, जिसकी अभी भी ढूंढखोज चल रही है।