अनदेखीः बीडीसी बैठक में नहीं पहुंचे जिलास्तरीय अधिकारी–

by | Jul 14, 2022 | आंदोलन, चमोली, बैठक | 0 comments

विरोध में पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लॉक के गेट पर किया प्रदर्शन, बैठक में पहुंचे थे 65 ग्राम प्रधान–

गोपेश्वरः क्षेत्र पंचायत दशोली की त्रैमासिक बैठक में जिलाधिकारी तो दूर कोई भी जिलास्तरीय अधिकारी नहीं पहुंचे। अधिकांश अधिकारियों ने अपने प्रतिनिधि बैठक में भेजे थे। बिजली, पानी, सड़क जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी भी बैठक में मौजूद नहीं थे। जिसे देख ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सदन का बहिष्कार कर दिया और ब्लॉक के गेट पर नारेबाजी की। उन्होंने कहा‌ कि अधिकारी गांवों के विकास को लेकर गंभीर नहीं हैं। हर बैठक में अधिकारी गायब रहते हैं। जिससे प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। 

ब्लॉक प्रमुख विनीता देवी ने कहा कि जिलास्तर के कोई भी अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे, यह बेहद गंभीर विषय है। जबकि दशोली सदर (मुख्य) ब्लॉक है। यहां क्षेत्र पंचायत की बैठक में जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी दोनों को मौजूद रहना चाहिए, यदि यह संभव नहीं है तो मुख्य विकास अधिकारी को रहना चाहिए और जिलास्तरीय अधिकारियों को आना चाहिए, लेकिन कोई भी अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा। सभी ने अपने प्रतिनिधि भेजे थे।

प्रधान संगठन के अध्यक्ष मोहन नेगी ने कहा कि अधिकारी बैठकों में नहीं आते हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं पर कोई अमल नहीं होता है।ज्येष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल ने कहा कि अधिकारियों का बैठक में न पहुंचना गंभीर बात है। बीडीसी बैठक में गांवों के विकास का खाका तैयार होता है। पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह तोपाल ने कहा कि 15 दिन पहले बैठक का एजेंडा जिला स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन बड़े शर्म की बात है कि एक भी जिलास्तरीय अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचे। उन्होंने मांग की है कि ऐसे अधिकारियों को नोटिस भेजा जाए। 

error: Content is protected !!