बाटुला के इको पार्क में रोपे औषधीय पौधे– 

by | Jul 18, 2022 | चमोली, पर्यावरण | 0 comments

बंड क्षेत्र के बाटुला में शिशु मंदिर के ‌शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने मनाया हरेला पर्व– 

पीपलकोटीः सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से हरेला पर्व पर वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें औषधीय पौधों का रोपण किया गया। बाटुला के वन पंचायत क्षेत्र के इको पार्क में पौधरोपण किया गया। जिसमें त्रिफला वन के रुप में हरेड़ा, बहेड़ा, आंवला के पौधों का रोपण किया। शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने 40 पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर ग्राम सभा बाटुला की महिला मंगल दल अध्यक्ष व युवक मंगल दल के पदा‌धिकारी व सदस्यों के साथ ही नगर पंचायत पीपलकोटी के वार्ड सभासद नीरज सिंह आदि मौजूद रहे। विद्यालय की पर्यावरण प्रमुख नंदा गौड़ ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया गया। 

error: Content is protected !!