चमोलीः सेना के लिए भर्ती प्रशिक्षण आठ अगस्त से– 

by | Jul 21, 2022 | चमोली, रचनात्मक | 0 comments

दो अक्टूबर तक देहरादून में चलेगा प्रशिक्षण शिविर, योग्यता दसवीं पास–

गोपेश्वरः पूर्व सैनिकों के पाल्यों को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून की ओर से सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण आठ अगस्त से दो अक्तूबर तक देहरादून में चलेगा।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए योग्यता दसवीं पास 45 प्रतिशत अंकों के साथ या बारहवीं पास होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी की आयु साढ़े 17 साल से 21 के बीच होनी चाहिए। 163 सेमी लंबाई और अभ्यर्थी का नाम अभिलेख कार्यालय में दर्ज होना जरूरी है। प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी दो अगस्त तक सैनिक कल्याण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। 

error: Content is protected !!