कई सालों से हो रहा था गांव के इर्द-गिर्द से अतिक्रमण, सभी महिलाएं हुई एकजुट–
गोपेश्वरः गांव के पुस्तैनी जंगल और इर्द-गिर्द से हो रहे अतिक्रमण को कठूड़ गांव की महिलाओं ने हटा लिया। इन जगहों पर महिलाओं ने फलदार, छायादार और चारापत्ती के पौधे लगाए।
महिलाओं ने कहा कि अब आगे से अतिक्रमण किसी भी रुप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा गया कि यह हमारा पुश्तैनी जंगल है। इस पर अतिक्रमण होने नहीं दिया जाएगा।
मंगलवार को महिलाओं ने पहले पंचायती बैठक की, प्रस्ताव तैयार किया और सामूहिक रुप से अतिक्रमण हटाया गया। कठूड़ गांव में वर्तमान में 70-80 परिवार निवास करते हैं। ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय पशुपालन है। महिलाएं अपने समीप के जंगल से ही अपने मवेशियों के लिए चारापत्ती लाती हैं। लेकिन पिछले कई सालों से जंगल पर अतिक्रमण हो रहा है। इससे महिलाएं आक्रोशित थी। कई बार महिलाओं ने अतिक्रमण हटाने की ठानी, लेकिन अतिक्रमण नहीं हट पाया। मंगलवार को महिलाओं ने एकजुटता दिखाई और अतिक्रमण को हटा लिया। कहा कि आगे से जंगल पर अतिक्रमण हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई समस्या न आए, इसके लिए पुलिस प्रशासन और केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग से भी सहयोग मांगा गया था। महिलाओं ने कहा कि अपने जंगल पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।