चमोलीः लक्ष्मी के जीवन में आया नया मोड़, भरी उड़ान–

by | Jul 29, 2022 | चमोली, मनोरंजन | 0 comments

 

अक्षत नाट्य संस्था ने किया लक्ष्मी की उड़ान नाटक का मंचन, दर्शकों ने की सराहना–   

गोपेश्वरः प्रसिद्घ साहित्यिक संस्था अक्षत नाट्य संस्था ने लक्ष्मी की उड़ान नाटक का मनमोहक मंचन किया। विजय बशिष्ठ द्वारा निर्देशित इस नाटक में गांव की एक गरीब बेटी लक्ष्मी के संघर्ष की कहानी का मंचन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गोपेश्वर की नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने किया। उन्होंने नगर पालिका के माध्यम से संस्था को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान आयोजित लक्ष्मी की उड़ान नाटक में दिखाया गया कि गांव की एक गरीब छात्रा लक्ष्मी ने हाई स्कूल परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। लक्ष्मी को सम्मानित करने के लिए मंत्री जी पहुंचते हैं। लेकिन यह सम्मान समारोह पूर्ण रुप से राजनीति का मंच रहा। 

लक्ष्मी ने अपने संबोधन में यह पुरस्कार अपनी मां को समर्पित किया। वह अपनी मां के संघर्ष की कहानी लोगों को सुनाती है। लक्ष्मी एक शराबी और कु‌ंठित विचारधारा वाले व्यक्ति की बेटी है, जो उसे अनचाही औलाद और मनहूस समझकर तिरस्कार करता रहता है। लक्ष्मी पढ़ना चाहती है, लेकिन उसके पिता उसे स्कूल भेजना नहीं चाहते। उसकी मां चोरी छिपे लक्ष्मी का दाखिला गांव के सरकारी विद्यालय में कर देती है। स्कूल में हर प्रतियोगी परीक्षा में लक्ष्मी प्रथम स्थान पर रहती थी। लक्ष्मी की जिंदगी में नया मोड़ तब आता है, जब वह जनपदस्तरीय कविता प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गांव से दूर शहर में जाती है। वह इस प्रतियोगिता में भी प्रथम आयी। प्रतियोगिता का विषय होता है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ।

वह अपनी इस खुशी को अपनी मां से बांटना चाहती है, लेकिन जब उसके पिता को पता चलता है कि लक्ष्मी घर, गांव से बाहर शिक्षकों के साथ शहर गई थी, तो वह बहुत नाराज होता है। वह लक्ष्मी को भला बुरा कहता है और इसी दौरान वह बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता है। लक्ष्मी के छात्रवृत्ति के पैसों से ही उसका इलाज होता है।

अंत में उसके पिता का ह्दय परिवर्तन होता है और वह शर्मिंदा होकर बेटी से माफी मांगता है। नाटक में लक्ष्मी की भूमिका अमृता ठाकुर, पिता की भूमिका विजय वशिष्ठ, मां कुसुम वशिष्ठ ने निभाई। इस मौके पर मोहित कोठियाल, दीवान सिंह नेगी, कलावती, धीरज राणा, सूरज राणा, अंजलि, संस्था के सचिव ओम प्रकाश नेगी, निदेश पासवान, अमित मिश्रा, कमल किशोर डिमरी, शांति प्रसाद भट्ट के साथ ही कई लोग मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!