मणिपुर इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ तीन दिवसीय स्काउट शिविर–

by | Aug 6, 2022 | रचनात्मक, रूद्रप्रयाग | 0 comments


 

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की ओर से आयोजित किया गया शिविर, समापन पर किया गया पौधरोपण– 

अगस्त्यमुनिः राजकीय इंटर कॉलेज मणिपुर में पिछले तीन दिनों से चल रहा स्काउट का कोमल पद शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है। इस दौरान स्काउट गाइड ने विभिन्न शारीरिक क्रियाकलाप भी किए। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की ओर से आयोजित शिविर का शुभारंभ प्रधानाचार्य महा‌वीर सिंह रावत ने किया उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे शिविरों का संचालन बेहद जरुरी है।

इन शिविरों के माध्यम से बच्चे अनुशासन सीखते हैं और जीवन में काम आने वाली बातें सीखते हैं। और बच्चों में सेवा की जिज्ञासा पैदा होती है। संगठन के जिला आयुक्त मोहित खंडूरी, जिला संगठन आयुक्त हरीश राणा, मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश, गाइड कैप्टन किरन जगवाण, स्वयं सेवक नीरज के साथ ही विद्यालय स्टाफ ने समापन पर पौधरोपण भी किया। शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई गई। जिसमें अव्वल छात्रों को मैडल व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। 

error: Content is protected !!