श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के कर्मचारियों ने की सीएम से मुलाकात–

by | Aug 10, 2022 | चमोली, समस्या | 0 comments

 

समिति के 14 कर्मचारियों ने नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग उठाई– 

जोशीमठः श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के छूटे 14 कर्मचारियों ने शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की है। मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। कहा कि गत वर्ष 16 जुलाई को आयोजित मंदिर समिति की बैठक में उन्हें भी देवस्थानम बोर्ड में समायोजित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन सरकार ने चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को भंग कर दिया, और फिर से मंदिर समिति अस्तित्व में आ गई। लेकिन अभी तक भी उनका समायोजन नहीं हो पाया है।

जबकि देवस्थानम बोर्ड के दौरान लिए गए सभी निर्णयों को मंदिर समिति में समाहित कर दिया गया है। कहा गया कि 17 कर्मचारियों में से एक रीना जोशी को इसी वर्ष जनवरी माह में नियुक्ति दी जा चुकी है, जबकि दो अन्य कर्मचारी भी पूर्व से ही मंदिर समिति में कार्य कर रहे हैं, शेष 14 कर्मचारी नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने शीघ्र मंदिर समिति में नियुक्ति दिलाने की मांग उठाई है। इस मौके पर ममता भट्ट, प्रशांत डिमरी आदि मौजूद रहे। छूटे कर्मचारियों ने सीएम से शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की है। कहा कि मंदिर समिति के अस्तित्व में आने के डेढ़ वर्ष बाद भी उन्हें सेवा में नहीं लिया गया है, जिससे उन्हें मानसिक रुप से भी परेशान होना पड़ रहा है। 

error: Content is protected !!