संदिग्धों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर, कांस्टेबल दिग्पाल सिंह और यतेंद्र गुसांई को मिला पुलिस मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार–
गोपेश्वरः पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी थाना /चौकी प्रभारियों की गोष्ठी लेकर मासिक अपराध की समीक्षा गोष्ठी की। पुलिस कार्यालय सभागार में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित गोष्ठी में विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुये सभी को लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना-पत्रों, अहकामातों, माल मुकदमाती व ऑनलाइन पोर्टलों से प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रत्येक थाना/कार्यालय में तिरंगा लगाया जाने के संबंध में सभी प्रभारियों से फीडबैक लिया गया व समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाएं एवं साथ ही अपने आस-पड़ोस के सभी नागरिकों को इस अभियान में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करें। आगामी स्वतन्त्रता दिवस के दृष्टिगत सभी को अतिरिक्त सावधानी बरतने तथा समस्त थाना क्षेत्रों के बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया।
जन्माष्ठमी पर्व के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कई अन्य संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए। विगत माह उत्कृष्ठ कार्य करने वाले वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र पंत, कांस्टेबल दिग्पाल सिंह और कांस्टेबल यतेन्द्र गुसांई को पुलिस मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


