उत्साहः भावी अग्निवीर सड़क और खेल मैदान के बाद अब पुलिस कार्यालय में बहा रहे पसीना– 

by | Aug 16, 2022 | चमोली, रोजगार | 0 comments

कोटद्वार में होगी अग्निवीरों की भर्ती, चरित्र व स्थाई प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उमड़ी युवाओं की भीड़–

गोपेश्वरः इन दिनों भावी अग्निवीर सड़क से लेकर खेल मैदानों में सुबह से शाम तक खूब पसीना बहा रहे हैं। चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने और स्थाई प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पुलिस कार्यालय से लेकर तहसील तक भावी अग्निवीरों की लाइन लगी है। कोटद्वार में 19 20 को अग्निवीर भर्ती आयोजित होगी। पिछले कई दिनों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चरित्र प्रमाणपत्र बनवाने के लिए युवाओं का हुजूम उमड़ रहा है। मंगलवार को भी देर शाम तक पुलिस अधिकारी और जवान युवाओं के चरित्र प्रमाणपत्र बनाने में जुटे रहे।

18 अगस्त को कोटद्वार में चमोली जनपद के युवाओं की अग्निवीर की भर्ती आयोजित होगी। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि अग्निवीर भर्ती में जाने वाले युवाओं के चरित्र प्रमाणपत्र बनाने के लिए अतिरिक्त जवानों को भी लगाया गया है। युवा देर शाम तक पुलिस कार्यालय में डटे रहे। 
वहीं, अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए युवा सुबह चार बजे से ही दौड़ लगाने सड़क और खेल मैदान में पहुंच रहे हैं। अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा लक्ष्मण सिंह पंवार, मनवर सिंह, सुखवीर सिंह आदि का कहना है कि वे पिछले कई महिनों से सेना में भर्ती होने के लिए मेहनत कर रहे हैं। 

error: Content is protected !!