जिलाधिकारी से मिले सस्ता गल्ला विक्रेता, उन्हें ज्ञापन सौंपा, ये मांगें उठाई– गोपेश्वरः अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चमोली जिला सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता समिति से जुड़े गल्ला विक्रेताओं ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। कहा गया कि शीघ्र मांगों पर कार्रवाई न होने पर एक सितंबर से गोदामों से खाद्यान्न उठान और वितरण कार्य बंद कर दिया जाएगा। इस संबंध में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा।
चमोली जिला सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता समिति के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में धनराज सिंह, महावीर सिंह, नरेंद्र सिंह, पूरन सिंह, दीपचंद्र, सत्य प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, रमेश जोशी, करण सिंह, मान सिंह आदि ने जिलाधिकारी से भेंट कर कहा कि समिति लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने प्रत्येक खाद्यान्न गोदामों में धर्मकांटा स्थापित करने, सम्मानजनक मानदेय दिए जाने, ऑनलाइन कार्य करने के लिए संचार सुविधा देने, दुकान का किराया, बिजली बिल का भुगतान करने, समस्त गल्ला विक्रेताओं को बीमा का लाभ देने, दुकान में सहायक कर्मचारी की नियुक्ति करने और लंबित बिलों के भुगतान की मांग उठाई है। चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो एक सितंबर से खाद्यान्न का उठान और वितरण ठप कर दिया जाएगा।