बहु ने जातिसूचक शब्द कहने पर किया ससुर के खिलाफ मुकदमा, बेटे का है प्रेम विवाह–
पौड़ी। यहां डांडा पानी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति पर उसकी लड़के की बहू ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की विवेचना सीओ सदर पीएल टम्टा को सौंप दी है। डांडापानी क्षेत्र में गल्ला गोदाम मोहल्ला निवासी जयकांत भंडारी पर उसकी बहू नीमा भंडारी ने जातिसूचक शब्दों का उपयोग और गाली गलौज करने की शिकायत पुलिस थाने में की। जिस पर पुलिस ने ससुर के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, जयकांत भंडारी के बेटे सुमित भंडारी का प्रेम विवाह कुछ साल पहले नीमा से हुआ था। नीमा के अनुसूचित जाति की होने के चलते शादी के बाद से ही पारिवारिक विवाद होने लगा। उन्होंने बताया कि नीमा न्यायिक कार्य के चलते न्यायालय परिसर में थी.
बताया जा रहा है कि यहां ससुर जयकांत भंडारी ने बहू को को जातिसूचक शब्द कहने के साथ ही गाली गलौज भी की। बहू की शिकायत पर ससुर जयकांत भंडारी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत जातिसूचक शब्दों का उपयोग करने व गाली गलौज करने की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।