चमोलीः 103 साल की उम्र में हुआ बुजुर्ग महिला का निधन– 

by | Aug 20, 2022 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

कठूड़ गांव की कमला रौतेला ने अपने निवास स्थान पर ली अंतिम सांस– 
गोपेश्वरः दशोली विकास खंड के कठूड़ गांव में 103 साल की बुजुर्ग महिला कमला रौतेला का निधन हो गया है। कमला रौतेला ने अपने निवास स्थान कठूड़ गांव में अंतिम सांस ली। कुछ समय पूर्व हुए पंचायत चुनाव में प्रतिभाग करने पर निर्वाचन विभाग की ओर से स्वर्गीय कमला रौतेला को प्रोत्साहन के तौर पर एक शॉल भी भेंट किया गया था। 

सामाजिक कार्यकर्ता सुनील नाथन बिष्ट ने बताया कि स्वर्गीय कमला रौतेला का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्होंने शुक्रवार रात को अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वे घरेलु दवाईयां बनाने और सामाजिक कार्यों का लंबा अनुभव रखतीं थी। वे क्षेत्र में सर्वाधित उम्र की महिला थीं। उनके निधन पर क्षेत्र में शौक की लहर है।कठूड़ गांव के जंगल बचाओ अभियान में भी स्वर्गीय कमला रौतेला ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया था।

error: Content is protected !!