भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ने उठाई मांग–
गोपेश्वरः भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जसवंत लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि देश में अनुसूचित जाति के लोगों पर बढ़ रहे अत्याचार को रोकने लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री को इस संबंध में ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा है कि देश के विभिन्न हिस्सों में अनुसूचित जाति के लोगों पर उनकी जाति की वजह से हमले हो रहे हैं। हाल ही में राजस्थान में पानी के मटके को छूने पर इंद्र कुमार मेधवाल की हत्या इसका ताजा उदाहरण है।
उन्होंने मांग की है कि देश में जातिवादी मानसिकता खत्म करने के लिए केंद्र सरकार अपने स्तर से प्रभावी कदम उठाए। साथ ही ऐसे मामलों के लिए जांच आयोग बनाया जाना चाहिए। जिससे जातिवादी मानसिकता के शिकार लोगों को तुरंत न्याय मिल सके।