आदर्श इंटर कॉलेज नंदप्रयाग में भारतीय मानक ब्यूरो के स्टेंडर्ड क्लब द्वारा किया गया आयोजन–
गोपेश्वरः आदर्श इंटर कॉलेज नंदप्रयाग में बुधवार को भारतीय मानक ब्यूरो के स्टेंडर्ड क्लब की ओर से मानक लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्र-छात्राओं को कीमती धातुओं की गुणवत्ता और उनकी पहचान करने के बारे में बताया गया। उन्हें सोने की शुद्धता को पहचानने व आभूषणों की हॉलमार्किंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
विद्यालय प्रांगण में मानक लेखन पर आयोजित हुई प्रतियोगिता में दृष्टि ने प्रथम, विधि सती ने द्वितीय, खुशी ने तृतीय और काजल नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार सपना और कल्पना को दिया गया। भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से विजेता छात्राओं को 1000 रुपये, 750 रुपये, 500 रुपये और 250 रुपये पुरस्कार स्वरुप दिया गया।
छात्र-छात्राओं को पैन, प्रमाण-पत्र भी दिए गए। कुछ छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने कहा कि फिलहाल जिले के दो स्कूलों में भारतीय मानक ब्यूरो स्टैंडर्ड क्लब बनाए गए हैं। यहां विद्यार्थी कीमती धातुओं की गुणवत्ता और उनकी पहचान करना सीखेंगे। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम आयाेजित होंगे। विद्यार्थियों को सोने की शुद्धता की पहचानने व आभूषणों की हॉलमार्किंग के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। इस मौौ पर प्रधानाचार्य केएस रावत, नरेंद्र सिंह कठैत, आसाराम सती, अनसूया प्रसाद उनियाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद मलगुड़ी ने किया।