चमोली जिला प्रशासन की ओर से सलना गांव में आयोजित किया गया मल्टी स्पेशलिस्ट चिकित्सा शिविर–
पोखरीः विकासखंड पोखरी के सलना गांव में चमोली जिला प्रशासन की ओर से आयोजित मल्टी स्पेशलिस्ट निशुल्क चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर में दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र निर्गत किए गए। ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।
प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनंद सिंह भाकुनी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में ग्राम सलना, चंद्रशिला कांडई, रडुवा, जौरासी, किमोठा, तोणजी, डुंगर, मसोली, कलसीर, नैल-नौली, सिदेली, गुणम सहित अन्य गांव के लोग स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे। जिसमें जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन आदि ने लोगों की जांच की। इस दौरान 34 दिव्यांग और मानसिक रोगी प्रमाण पत्र भी बनाए गए। जबकि 11 लोगों को कोविड की बुस्टर डोज लगाई गई। वहीं समाज कल्याण विभाग ने विभिन्न पेंशनों के 25 आवेदनों का मौके पर ही सत्यापन किया। शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से दूरस्थ गांव के लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान प्रभारी सीडीओ आनंद सिंह भाकुनी और उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने लोगों की समस्याएं भी सुनी।
शिविर में डा. वैभव विशाल, डा. उमा शर्मा, डा. अमित जैन, डा. अंकित भट्ट, डा. निर्मल प्रसाद, बाल रोग विशेष डा. मानस सक्सेना, मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. नवीन डिमरी, दंत रोग विशेषज्ञ डा. प्रतिभा मधुरकर, सीएचसी पोखरी अधीक्षक डा. आशिफ अल्वी आदि मौजूद रहे।