दुनिया को हंसाने वाला राजू श्रीवास्तव कह गया अलविदा–

by | Sep 21, 2022 | देहरादून, मनोरंजन | 0 comments

दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस, 42 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा राजू ‌श्रीवास्तव– 

– मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। 42 दिनों तक दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा। वह कोमा में था। चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य में सुधार की बात कही थी, लेकिन बुधवार को सुुह उन्होंने इस दुनिया से अल‌विदा कह दिया।

उनकी मौत से फिल्मी जगत के साथ ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर  दोड़ गई है। यूपी सरकार ने भी राजू ‌श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताया है। 

error: Content is protected !!