शराब कांड की आरोपी है बबली, ग्राम प्रधान के चुनाव में जीत दर्ज कर पहुंची थी गांव–
हरिद्वारः जहरीली शराब कांड की आरोपी बबली देवी ग्राम प्रधान का चुनाव जीती तो खुशी में गांव में पहुंच गई। लेकिन ताक में बैठी पुलिस टीम ने देखते ही उसे गिरफ्तार कर लिया। बीते सितंबर माह में ग्राम पंचायत के शिवगढ़ और फूलगढ़ गांव में जहरीली शराब पीने से 12 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में पति डा. बिजेंद्र चौहान को गिरफ्तार कर लिया था, उसकी पत्नी बबली देवी और बड़ा भाई नरेश सह आरोपी बनाए गए थे। बबली ग्राम प्रधान पद का चुनाव लड़ रही थी। जिमें वोक्ष पक्ष में करने के लिए उस पर शराब बांटने का आरोप लगा था। घटना के बाद से दोनों फरार थे।
मतगणना में बबली को 855 और प्रतिद्वंद्वी स्वाती को 848 वोट मिले। स्वाति ने रिकाउंटिंग की अपील की। जिसके बाद बबली को 859 और स्वाती को 858 वोट मिले। बबली एक वोट से जीत गई। बृहस्पतिवार को जैसे ही जीत की सूचना पर बबली गांव में खुशी मनाने को पहुंची तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि अभी तक शराब कांड का एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।
आइपीएस रेखा यादव के नेतृत्व में गठित एसआईटी शराब कांड की जांच कर रही है। ग्यारह सितंबर को एसएसपी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने पथरी थाने में शराब कांड का खुलासा किया था। मुकदमे में बिजेंद्र व उसकी पत्नी बबली तथा उसके भाई नरेश को आरोपी बनाया है। पुलिस मुख्य आरोपी बिजेंद्र को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब बबली भी गिरफ्तार हो गई है।