चमोली जनपद में बढ़ता जा रहा है गायों में लंपी त्वचा रोग, पशुपालन विभाग कर रहा टीकाकरण–
चमोली। चमोली जनपद में गायों में लंपी त्वचा रोग बढ़ता ही जा रहा है। गोपेश्वर नगर के समीप गंगोलगांव में लंपी त्वचा रोग से ग्रसित बलवंत सिंह राणा और यशवंत सिंह राणा की दुधारु गाय ने दम तोड़ दिया है। क्षेत्र में कई गाय बीमार हैं।
जनपद में अभी तक करीब 40 गाय इस रोग की चपेट में आ गई हैं। कर्णप्रयाग, लंगासू, गिरसा, सोनला के साथ ही अन्य गांवों में भी गायों में लंपी त्वचा रोग फैल रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी का कहना है कि रोग को काबू करने के लिए लगातार टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।
पशुपालकों को गौशालाओं में साफ- सफाई रखने के साथ ही कीटनाशक के छिड़काव के लिए कहा जा रहा है। गांव-गांव में पशुपालन विभाग के चिकित्सक व कर्मचारियों की टीम जा रही है।