तारेंद्र थपलियाल फिर बनें जरुरतमंद के मददगार–

by | Oct 29, 2022 | चमोली, रचनात्मक, सामाजिक कार्य | 0 comments

अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे नंदप्रयाग के अंकित को इलाज के लिए दी 50 हजार रुपये की मदद, आप भी बनें मददगार–

गोपेश्वर। सादा जीवन उच्च विचार में विश्वास रखने वाले बिरही के होटल व्यवसायी तारेंद्र दत्त थपलियाल ने जब से सुना कि नंदप्रयाग के 21 साल के अंकित की दोनों किडनी खराब हैं और वह जौलीग्रांट में जिंदगी की जंग से जूझ रहा है तो वे मदद के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। वे स्वयं भी अंकित के परिजनों को मदद का भरोसा देने के साथ ही अन्य लोगों को भी मदद करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। तारेंद्र थपलियाल ने अंकित के बैंक खाते में 50 हजार रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी है और 50 हजार रुपये फिर देने का भरोसा दिलाया है। 

तारेंद्र थपलियाल यह मदद पहली बार नहीं कर रहे हैं, वे इससे पहले भी कई जरुरतमंदों के मददगार बन चुके हैं। वर्ष 2008 में कर्णप्रयाग में आग से बुरी तरह जल चुकी एक महिला का तारेंद्र ने स्वयं देहरादून में इलाज कराया।

महिला कोई सहारा न होने के कारण उन्होंने अस्पताल में अपना एक व्यक्ति देखभाल के लिए रखा और इलाज पर खर्च हुई 3.50 लाख की रकम भी खुद चुकाई। इसके अलावा कोरोना काल में निर्धन और असहाय लोगों को करीब 4 लाख रुपये के खाद्यान्न किट बांटे। 

वहीं नंदप्रयाग में व्यापारियों ने अंकित के इलाज के लिए चंदा कर धनराशि एकत्रित की है। दरअसल, अंकित को उसकी मां सतेश्वरी देवी अपनी एक किडनी देना चाहती है, लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट में सात से आठ लाख तक का खर्चा आ रहा है, आप भी यदि मददगार बनें तो अंकित को नया जीवन मिल सकता है———-

अंकित का एसबीआई बैंक खाता नंबर– 32437837047 है और आईएफएससी कोड–5447 है। 

error: Content is protected !!