बैठक में न पहुंचने पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भेजा–

by | Nov 23, 2022 | आस्था, चमोली, बैठक | 0 comments

संतानदायिनी अनसूया माता मेले की तैयारी बैठक में हुई कई विषयों पर चर्चा, 6 व 7 को आयोजित होगा मेला– 

गोपेश्वरः संतानदायिनी माता अनसूया मेला आगामी माह दिसंबर में 6 व 7 तारिख को आयोजित होगा। मेले को भव्य और दिव्य रुप दिए जाने के लिए बुधवार को कलक्ट्रेट में मंदिर समिति और अधिकारियों के बीच बैठक हुई। निर्णय लिया गया कि शाम को पांच बजे तक सभी देव डोलियां मंदिर तक पहुंच जाएंगी। बैठक में उरेड़ा के परियोजना अधिकारी के मौजूद न रहने पर संयुक्त मजिस्ट्रेट डा. दीपक सैनी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

संयुक्त मजिस्ट्रेट ने लोक निर्माण विभाग को 30 नवंबर तक पैदल मार्ग व मंदिर परिसर से अत्री मुनि आश्रम तक पैदल मार्ग के सुधारीकरण के निर्देश दिए हैं। जल संस्थान को मंदिर परिसर व पैदल मार्ग में पेयजल व्यवस्था सुचारु बनाए रखने और वन विभाग को मंदिर परिसर में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस विभाग को मेले के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए कहा गया है। उद्यान विभाग को मंदिर की साज-सज्जा के लिए फूलों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकों की टीम तैनात करने और जिला पंचायत को मंदिर के इर्द-गिर्द साफ-सफाई के लिए कहा गया है।

इस मौके पर अनसूया मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह राणा, सचिव दिगंबर सिंह, मंदिर के मुख्य पुजारी डा. प्रदीप सेमवाल, हरीश सेमवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!