दिनभर नहीं हुई अमृत गंगा पेयजल योजना पर पानी की सप्लाई– 

by | Feb 14, 2023 | चमोली, पेयजल | 0 comments

रात तक होगी पानी की सप्लाई, मंडल में क्षतिग्रस्त हो गई थी पेयजल योजना– 

गोपेश्वरः  अमृत गंगा पेयजल योजना लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। कई बार योजना के पाइप फटने और कूड़ा-करगट फंसने से पेयजल सप्लाई बाधित हो जाती है। जिससे लोगों को प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि पेयजल योजना निर्माण के दस वर्ष बाद भी मुख्य स्रोत पर फिल्टर की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिससे अनियमित पेयजल सप्लाई से जूझना पड़ रहा है।

जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त पाइपों को जोड़ दिया गया है। रात तक पानी की सप्लाई सुचारु हो जाएगी। गोपेश्वर नगर क्षेत्र के लिए वर्ष 2012 में मंडल घाटी में अमृत गंगा पेयजल योजना का निर्माण किया गया।

शुरुआत के दो सालों तक तो पेयजल की सप्लाई सुचारु रही, लेकिन उसके बाद संरक्षण न होने से पानी की सप्लाई बाधित होने लगी। कई बार पेयजल लाइन के पाइप फटने से पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सोमवार को भी देर शाम मंडल में पानी का पाइप फटने से नगर में पेयजल सप्लाई बाधित हो गई थी, जिससे मंगलवार को दिनभर पानी की सप्लाई बाधित रही।  

error: Content is protected !!