27 फरवरी से बारिश के आसार, 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार–
देहरादूनः प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27 फरवरी से एक मार्च तक बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप खिलने से गर्मी का एहसास होने लगा था।
लोगों ने अपनी स्वेटर, जैकेट भी संभालने शुरु कर दिए थे, लेकिन 27 फरवरी से मौसम विभाग ने फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका भी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उत्तर पूर्वी हवाओं के दबाव के चलते मौसम करवट लेगा।