पूर्व मंत्री बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा सदन में प्रमुखता से रखेंगे मांग–
गोपेश्वरः राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की जिला कार्यकारिणी की ओर से 13 मार्च को भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आयोजित बजट सत्र के दौरान पुरानी जीपीएफ पेंशन बहाली की मांग को लेकर विधानसभा कूच पर मंथन किया गया।
मोर्चा पदाधिकारियों ने विधानसभा सत्र के दौरान सदन में अपनी मांग को प्रमुखता से रखने के लिए पूर्व मंत्री बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी से भेंट की। विधायक ने कहा कि सदन में पुरानी पेंशन के मुद्दे को प्राथमिकता से रखा जाएगा। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने ब्लॉक और जनपद स्तरीय सांगठनिक ढांचें को और भी मजबूत बनाने का निर्णय लिया है।
इस मौके पर गढ़वाल मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह फरस्वाण, जिला संरक्षक डा. वृजमोहन सिंह रावत, महासचिव सतीश कुमार, दिनेश नेगी, जगत सिंह, राजकिशोर नेगी, नरेश भट्ट मौजूद रहे।