गोपेश्वर में सहकारी बैंक कार्यालय में हुई बैठक, ये सहकारी सचिव हुए सम्मानित–
गोपेश्वरः सहकारी संस्था इफको देहरादून और सहकारिता विभाग चमोली की संयुक्त पहल पर चमोली जिला सहकारी बैंक के सभागार में एक दिवसीय इफको नैनो यूरिया तरल के लाभ एवं उपयोग विषय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सहकारी समिति के सचिव, उर्वरक विक्रेता, सहकारिता विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या रहे और अध्यक्षता जिला सहायक निबंधक (सहकारी समिति) योगेश्वर जोशी की रही। साथ में चमोली जिला सहकारी बैंक के महाप्रंधक सौ सिंह विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इफको के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद कुमार जोशी ने इफको के नवीनतम उत्पादों की जानकारी दी। कहा कि मात्र 500 एमएल की बोतल, 45 किग्रा दानेदार यूरिया के बराबर असरदार होती है। इसका 4 एमएल प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर पौधों के पत्तों पर छिड़काव किया जाता है।
नैनो यूरिया के प्रयोग से हम दानेदार यूरिया से होने वाले दुष्प्रभावों को भी कम कर सकते हैं, साथ ही भारत सरकार द्वारा यूरिया पर करीब 2000 रुपये की अनुदान राशि की भी बचत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही किसान भाई मात्र 225 रुपये प्रति बोतल नैनो यूरिया अपने क्षेत्र की सहकारी समितियों से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इफको नैनो यूरिया तरल पर्वतीय क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उर्वरक विक्रेताओं एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित लगभग 60 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत मंडुआ खरीद में जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली समितियां गैरसैंण, नारायणबगड़ तथा थराली के सचिवों को सम्मानित किया गया। संचालन कृषि स्नातक प्रशिक्षु इफको देहरादून कुमारी निहारिका पांडे ने किया।