चमोलीः चट्टान से गिरने से एक व्यक्ति की मौत– 

by | Mar 14, 2023 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, परिजनों को दे दी गई घटना की सूचना– 

गोपेश्वरः तहसील नंदप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घूनी में मंगलवार को एक व्यक्ति की चट्टान से गिरने का कारण मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने पर तहसील टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया है।

सूचना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह हरीराम, उम्र 48 वर्ष अनियंत्रित होकर चट्टान से गिर गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। मामले में परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हरीराम कहां से आ रहा था। 

error: Content is protected !!