लखनऊ में हुए चुनाव में डीएल चंडोक जनरल सेक्रेटरी और विनोद प्रकाश रीजनल सेक्रेटरी निर्वाचित, विनोद प्रकाश ने शीर्ष अधिकारियों से की मुलाकात–
लखनऊः फैडरेशन ऑफ सीडब्ल्यूसी (सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन) इंपलॉइज नई दिल्ली के निर्वाचन में जनरल सेक्रेटरी पद पर डीएल चंडोक ने जीत दर्ज की है। जबकि फैडरेशन के उत्तर प्रदेश के लखनऊ और उत्तराखंड रीजन में रीजनल सेक्रेटरी पद पर विनोद प्रकाश ने शानदार जीत दर्ज की है।
13 मार्च को लखनऊ में फैडरेशन का विधिवत रुप से निर्वाचन संपन्न हुआ। अखिल भारतीय स्तर पर हुए निर्वाचन में पंजीकृत 98 कार्मिक मतदाताओं में से 80 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया। इस चुनाव में फैडरेशन ऑफ सीडब्ल्यूसी ने 16 में से 14 राज्यों में जीत का परचम लहराया।सोमवार को दोपहर तक निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई, इसके बाद घोषित परिणाम में फैडरेशन के जनरल सेक्रेटरी पद पर डीएल चंडोक फैडरेशन ऑफ सीडब्ल्यूसी इंपलॉइज नई दिल्ली ने 80 में से 70 मत प्राप्त कर विजय हासिल की।
वहीं, रीजनल सेक्रेटरी पद पर विनोद प्रकाश ने 80 में से 57 मत प्राप्त कर शानदार जीत हासिल की। जीत के बाद कर्मचारियों ने फूल मालाओं से जीते प्रत्याशियों का भव्य स्वागत किया। नव निर्वाचित रीजनल सेक्रेटरी विनोद प्रकाश ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रमुख कार्यकर्ता देवीदास के साथ ही पूर्व महामंत्री आरके अग्निहोत्री, भरत सिंह, देसराज, योगेंद्र अधिकारी आदि ने चुनाव प्रचार में बढ़चढ़ कर अपना सहयोग दिया।
विनोद प्रकाश ने बताया कि सभी कर्मचारी-अधिकारियों को साथ लेकर फैडरेशन को मजबूती दी जाएगी। कहा कि कर्मचारियों की समस्या और मांगों को लेकर संघर्ष किया जाएगा। विनोद प्रकाश लखनऊ में शीर्ष अधिकारियों से भेंट करने के बाद मंगलवार शाम को रामपुर लौटेंगे।