रामपुर पहुंचने पर रिजीनल सेक्रेटरी विनोद प्रकाश का हुआ फूल मालाओं से स्वागत–

by | Mar 15, 2023 | निर्वाचन, रामपुर | 0 comments

सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारियों के हितों पर हुई चर्चा, उत्तराखंड व यूपी के कर्मचारियों ने किया भव्य स्वागत– 

रामपुरः सीडब्ल्यूसी (सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन) रामपुर में बुधवार को फैडरेशन ऑफ सीडब्ल्यूसी के नवनिर्वाचित रिजीनल सेक्रेटरी विनोद प्रकाश का यहां मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों व भूतपूर्व कर्मचारियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया।

इस दौरान उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के कर्मचारी भी पहुंचे हुए थे। मंगलवार को लखनऊ में समूह महाप्रबंधक से भेंट करने के बाद बुधवार को विनोद प्रकाश रामपुर पहुंचे। सीडब्ल्यूसी कार्यालय पहुंचने पर उत्तराखंड के जसपुर से पहुंचे वेयरहाउस‌िंग के पूर्व प्रबंधक केके नागर, सुभाष सक्सेना ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान मौजूदा कार्यरत कर्मचारियों व सेवानिवृत कर्मचारियों के हितों को लेकर चर्चा हुई। श्री विनोद प्रकाश ने कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखने की बात कही। कहा कि इस संबंध में जनरल सेक्रेटरी श्री डीएल चंडोक से भी गुजारीश की गई है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सेंट्रल वेयरहाउसिंग में कार्यरत कर्मचारियों को मिलजुल कर कार्य करने और फैडरेशन में अपनी आस्था रखने की बात भी कही गई। कहा गया कि फैडरेशन हर कर्मचा‌री के हितों की रक्षा करेगा। 

उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं और उनके हितों के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया है। श्री रविंद्र सिंह बिष्ट ने भी फूल माला पहनाकर विनोद प्रकाश का अभिनंदन किया। 

error: Content is protected !!