जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कर्णप्रयाग, थराली और गैरसैंण ब्लॉक में इन तिथियों पर लगेंगे शिविर–
गोपेश्वरः जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सूबे0 कलम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीसीडीए(पैंशन) प्रयाग राज की टोली चमोली के पूर्व सैनिकों व सैनिक विधवाओं के पेंशन में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु जनपद में पहुंच रही है।
जिन पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं को पैंशन संबंधी समस्याएं आ रही हैं वे अपने पैंशन संबंधित सभी दस्तावेजों के साथ 27 मार्च ब्लॉक सभागार कर्णप्रयाग, 28 मार्च को सीएसडी कैन्टीन थराली तथा 29 मार्च को ब्लॉक सभागार गैरसैण पहुँचकर अपनी समस्या के निस्तारण हेतु शिविर में प्रतिभाग करें। टीम की ओर से शिविरों में पूर्व सैनिकों की पेंशन की पेंशन की समस्या का निराकरण किया जाएगा।