सहायक निदेशक ने प्रधानाचार्यों की बैठक में पारदर्शिता और नकल विहीन परीक्षा कराने के दिए निर्देश
गोपेश्वरः संस्कृत महाविद्यालयों की परिषदीय परीक्षा को लेकर सहायक निदेशक शिक्षा और संस्कृत शिक्षा डा. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिएा कि परीक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्वामी गीतानंद संस्कृत महाविद्यालय मंडल के सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि जिले में संचालित आठ संस्कृत महाविद्यालयों की परिषदीय परीक्षा (पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा) आठ अप्रैल से हो रही है। परीक्षा के लिए जिले में दो परीक्षा केंद्र सिमली और मंडल बनाए गए हैं। सहायक निदेशक ने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन कराना सरकार की प्राथमिकता है। नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए। सभी केंद्रों पर कस्टोडियन और कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पेपरों को डबल लॉकर में रखा जाए। जिन केंद्रों पर परीक्षा होनी है वहां के शिक्षको को दूसरे परीक्षा केंद्र पर भेजा जाएगा। जिससे पारदर्शिता बनी रहे। परीक्षा को लेकर कोई लापरवाही सामने आई तो केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन पर कठोर कार्रवाई होगी। वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा. जनार्दन नौटियाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। सहायक निदेशक ने बताया कि बुधवार पांच अप्रैल को आदर्श संस्कृत ग्राम के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी।