विधायक राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में किया ग्रामीणों ने जमकर आंदोलन, अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई–
पोखरीः सड़क की मांग को लेकर रडुवा और कांडई चंद्रशिला के ग्रामीणों ने ढोल-दमाऊं के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क पर काम शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों के साथ क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र भंडारी भी लोनिवि में पहुंचे। लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा का घेराव करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि रडुवा कांडई-रैंसू सड़क 2009 में स्वीकृत हो गई थी, जो कि दस किलोमीटर थी। लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हो पाया है। दोनों गांवों की 2000 से अधिक आबादी आज भी सड़क से वंचित है। लोग आज भी पैदल चलने को मजबूर हैं। विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि जल्द सड़क का सर्वे पूरा करने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाए।
घेराव करने वालों में रडुवा के प्रधान प्रदीप बर्त्वाल, कांडईचंद्रशिला के प्रधान नवीन राणा, शिशुपाल बर्त्वाल, देवेंद्र बर्त्वाल, जगमोहन बर्त्वाल, सुनीता देवी, जलमा देवी, रश्मि देवी, तारा देवी, अंजना देवी, गोदांबरी देवी, गंगोत्री देवी, सज्जन रडुवाल, जगमोहन बर्त्वाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण दफ्तर में पहुंचे थे।