बदरीनाथ धाम के दर्शनों को इस बार लागू होगा क्यू मैनेजमेंट सिस्टम– 

by | Apr 11, 2023 | आस्था, चारधाम | 0 comments

पढ़ें क्या है क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, तीर्थयात्रियें को घंटों लाइन में खड़े होने से मिलेगी मुक्ति–  

गोपेश्वरः इस बार बदरीनाथ धाम के दर्शनों के लिए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा। इससे तीर्थयात्रियों को लंबी दूरी तक घंटों लाइन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। पर्यटन और पुलिस विभाग की ओर से इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है। यदि यह सिस्टम कारगर रहा तो तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम के दर्शन आसानी से हो पाएंगे।

साथ ही वे धाम में ही अन्य दर्शनीय स्थलों का दीदार भी कर सकेंगे। क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के तहत तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम में पहुंचते ही सबसे पहले पर्यटन विभाग की ओर से बनाए रजिस्ट्रेशन कक्ष में अपना रजिस्ट्रेशन पत्र दिखाएंगे। इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन नंबर क्यूआर कोड से स्केन होगा। इसके बाद संबंधित तीर्थयात्री को एक स्लिप दी जाएगी, जिसमें बदरीनाथ के दर्शनों का समय दर्शाया गया होगा। तीर्थयात्री उसी निर्धारित समय पर मंदिर के सिंहद्वार से बदरीनाथ सभा मंडप में प्रवेश करेंगे।

चारधाम यात्रा शुरु होते ही बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 12 हजार से 15 हजार तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शनों को पहुंचते हैं। जिससे दर्शनों की लाइन करीब एक किलोमीटर तक पहुंच जाती है। इससे तीर्थयात्रियों को घंटों लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। कई तीर्थयात्री जल्दी दर्शन के चक्कर में देर रात दो बजे से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं। क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने से दर्शनों की लंबी लाइन से छुटकारा मिल जाएगा। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि क्यू मैनेजमेंट सिस्टम को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करवाया जाएगा।

error: Content is protected !!