जिलाधिकारी ने योजना के तहत प्रौढ शिक्षा के लिए बनाए मॉड्यू का किया विमोचन–
गोपेश्वरः सीमांत चमोली जनपद को अप्रैल 2024 तक शत प्रतिशत साक्षर बनाने का प्रशासन ने लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ‘समर्थ गांव योजना’ शुरू की गई है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने योजना के लिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से तैयार किए गए मॉड्यू का विमोचन किया।
राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में समर्थ गांव योजना के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि सामाजिक विकास के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। जिससे हर व्यक्ति पढ़ना, लिखना और गणना सीख सके। जिलाधिकारी ने कहा कि शत प्रतिशत साक्षरता हासिल करने के लिए योजना को एक जन आंदोलन बनाकर कार्य किया गया। योजना के तहत हर गांव और नगर के निरक्षर लोगों को ज्ञान मित्रों के माध्यम से साक्षर बनाया जाएगा। हर विकासखंड में ज्ञान मित्रों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं।
सीडीओ डा. ललित नारायण मिश्र ने कहा कि यह एक सहभागी और स्वंयसेवी योजना है। योजना के काम करने वाले ज्ञान मित्र पूरी लगन से काम करें, निरक्षर व्यक्तियों की उनकी सुविधा के अनुसार सौहार्दपूर्ण वातावरण में साक्षर बनाया जाए।
मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि जिला और ब्लॉक स्तर पर कोर कमेटी के माध्यम से साक्षरता कार्यक्रम का नियमित अंतराल पर पर्यवेक्षण किया जाएगा। कार्यशाला में सभी खंड शिक्षा अधिकारी, मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।