बाबा केदार के जयकारे भी लगाए, अक्षय कुमार ने प्राकृतिक सौंदर्य के भी किए दीरार–
केदारनाथ: हिंदी के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को केदारनाथ भगवान के दर्शन किए। बाबा केदारनाथ के दर्शन करने अक्षय कुमार आज सहस्त्रधारा हेलीपैड पहुंचे। उनके साथ पारिवारिक मित्र सुमित अदलाखा भी मौजूद रहे। अक्षय फ़िलहाल अपनी फ़िल्म की शूटिंग के लिए आजकल देहरादून आये हुए है,
फ़िल्म का फ़िल्मांकन बुधवार से दो दिन के लिये रुड़की में भी किया जाना है। केदारनाथ में अक्षय कुमार ने जय बाबा केदार के जयकारे भी लगाए, उन्होंने प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ भी उठाया। अक्षय कुमार के केदारनाथ पहुंचते ही उनके फैंस भी वहां इकटठा हो गए। उनके साथ फोटो खिंचवाई।
केदारनाथ घाटी के क्षेत्र पंचायत सदस्य व विख्यात फोटोग्राफर विनोद सेमवाल ने बताया कि अक्षय कुमार ने करीब दस मिनट तक केदारनाथ की पूजाओं में हिस्सा लिया। वे काली पेंट और काली टी शर्ट में पहुंचे हुए थे। उनके फेंस वहां जमा हो गए। उन्होंने अपने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई। अक्षय कुमार केदारनाथ में बेहद तरो ताजा दिख रहे थे।