बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वाहन से केदारनाथ जा रहे थे तीर्थयात्री, वाहन का हुआ ब्रेक फेल–
चमोली: कुंड-चोपता-ऊखीमठ हाईवे पर बुधवार को ब्रेक फेल होने से एक यात्रा वाहन चोपता से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर ऊखीमठ की ओर सड़क से खाई में लुढ़क गया। जिससे वाहन में सवार तीर्थयात्री चोटिल हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 108 सेवा वाहन से चोटिल तीर्थयात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि वाहन तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ के दर्शनों के बाद गौरीकुंड ले जा रहा था, लेकिन ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हो गया।