मंत्रीमंडल का भी हुआ निर्वाचन, मंत्रियों ने एक दूसरे को दी बधाई, शैक्षणिक व्यवस्था बनाने पर दिया जोर–
गोपेश्वर: राजकीय इंटर कॉलेज देवलधार, ग्वाड़ में बाल विधानसभा 2023-24 का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव प्रभारी ओपी पुरोहित और पर्यवेक्षक अनूप पंवार व प्रभात रावत के नेतृत्व में संपन्न हुए चुनाव में 221 में से 178 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इसमें कृष मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री अक्षय बिष्ट, विधानसभा अध्यक्ष सोनी बिष्ट, नेता प्रतिपक्ष संयोगिता खाली, शिक्षा मंत्री रचिता, उपशिक्षा मंत्री पृथ्वी बिष्ट, स्वास्थ्य मंत्री दिव्यांश, उपस्वास्थ्य मंत्री दीपिका, सांस्कृतिक व खेल मंत्री मयंक भंडारी, उप सांस्कृतिक मंत्री प्रियांशु, जल एवं कृषि मंत्री मानस, उपजल एवं कृषि मंत्री पीयूष, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री जिया और उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री अभय अग्निहोत्री निर्वाचित हुए हैं।
प्रभारी प्रधानाचार्य सुमन रावत ने निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विद्यालय में कुल नामांकित 221 में से 178 ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। विद्यालय में कुल चुनाव प्रतिशत 80℅ रहा। सबसे अधिक 100℅ मतदान कक्षा-12(ब) में जबकि सबसे कम 67℅ मतदान कक्षा- 9 में रहा।


