योगाभ्यास: जोशीमठ और रविग्राम में छात्रों व आम लोगों को सिखाए योगाभ्यास–

by | May 26, 2023 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुआ योग ​शिविर का आयोजन–

गोपेश्वर। 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के माैके पर शुक्रवार को जोशीमठ में योग शिविर का आयोजन किया गया। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल के निर्देशन में प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनुज रावत की देखरेख में छात्र-छात्राओं के साथ ही ग्रामीणों को योगाभ्यास करवाया गया।

राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ और स्थानीय लोगों के बीच योग के विभिन्न अभ्यास करवाए गए। रविग्राम में लाेगों को तनाव मुक्ति व थायराइड से संबंधित विभिन्न प्राणायाम करवाए गए। प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनुज रावत ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा और योग को अपनाने से शारीरिक रोगों से मुक्ति मिल जाती है। इस मौके पर डॉ. विनोद नौटियाल, डॉ. रजनी, डॉ. घनश्याम सिंह ठाकुर, डॉ. चिंताहरण बेताल, डॉ. किरण वर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!